Friday, April 25, 2025

Korba : दिल्ली के डोना डियर क्लब में हिस्सेदारी दिलाने का झांसा देकर कोरबा के कारोबारी से ठगी,कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज

Must Read

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में रहने वाले कारोबारी से दिल्ली में ठगी मामला सामने आया है। डोना डियर क्लब में हिस्सेदारी दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई। प्रार्थी रणवीर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मानव चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के अंतर्गत रहने वाले रणवीर प्रताप सिंह ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि दिल्ली बसंत कुंज में रहने वाले मानव चौधरी ने डोना डियर क्लब में हिस्सेदारी दिलाने 2 लाख 75 हजार रुपए ले लिए।

डील समय पर न होने पर रकम वापस करने की मांग की गई तो मानव चौधरी ने मोबाइल पर धमकी देते हुए गाली- गलौच करने लगा। यही नहीं दिल्ली निवासी मानव ने जान से मारने की धमकी देते हुए रकम वापस लौटने से मना कर दिया।

कोरबा कोतवाली पुलिस ने आरोपी मानव चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This