Thursday, April 24, 2025

Pariksha Pe Charcha 2025 : रीवा की पलक करेगी पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा, स्कूल में खुशी की लहर…jb news

Must Read

रीवा : Pariksha Pe Charcha 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रीवा की बेटी पलक सिंह बघेल प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा पर चर्चा में शामिल होकर संवाद करेंगी। जैसे ही पलक को इस कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण मिला, स्कूल के शिक्षक,

Pariksha Pe Charcha 2025 : विद्यार्थी और पलक के परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। jb newsसे खास बातचीत में पलक सिंह ने बताया कि वह पीएम मोदी से चर्चा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और इस सम्मान से वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं, क्योंकि वह मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पलक सिंह बघेल रीवा शहर के द्वारिका नगर की निवासी हैं। उनके पिता अंबिकेश सिंह एक स्लीपर बस के चालक हैं, और उनकी माता रंजना सिंह ग्रहणी हैं। पलक एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वह शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में कक्षा 10वीं की छात्रा

हैं। कक्षा 9 से पलक इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं, और इससे पहले की शिक्षा उन्होंने एक निजी स्कूल से प्राप्त की। उनके शिक्षक और स्कूल के साथी बताते हैं कि पलक स्कूल की एक होनहार छात्रा हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025 :

रीवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 की कक्षा 10वीं की छात्रा पलक सिंह बघेल का चयन पीएम मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। स्कूल के शिक्षक और अन्य विद्यार्थियों ने पलक को

शुभकामनाएं दीं। पलक जब से यह जान पाई कि उनका चयन पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम के लिए हुआ है, वह उत्साहित हैं।पलक सिंह बघेल ने कहा, “पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में परीक्षा पर चर्चा का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह मुझे गर्व महसूस कराता है कि मैं प्रधानमंत्री के साथ बैठकर चर्चा कर पाऊंगी।

कल मेरी टीचर ने मुझे बताया कि मैं इस कार्यक्रम के लिए चयनित हुई हूं, और आज गुरुवार की शाम को मैं दिल्ली रवाना हो रही हूं। पलक ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में वह पीएम मोदी से सवाल पूछेंगी, जिनमें शिक्षा नीति पर चर्चा भी शामिल होगी।”

प्राचार्य जेपी जयसवाल ने बताया कि पलक सिंह बघेल कक्षा 10वीं की छात्रा हैं, और उनका चयन पीएम मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में हुआ है। यह दिन स्कूल के लिए खुशी का दिन है,

और हम सभी बहुत खुश हैं। प्राचार्य ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश से चार छात्राओं का चयन हुआ था, जिनमें से एक पलक सिंह का नाम था।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This