Friday, April 25, 2025

SECL:कोई भी कंपनी नहीं करेगी सीधी भर्ती

Must Read

अजय जायसवाल की अगुवाई में तालाबंदी का ऐलान के बाद स्थानीय भू विस्थापितों को रोजगार देने पर बनी सहमति

कोरबा। 24 दिसंबर को गेवरा खदान से प्रभावित ग्रामो के बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने हेतु गेवरा प्रबंधन के खिलाफ तालाबंदी का ऐलान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा रीना अजय जायसवाल के नेतृत्व मे किया गया था। इससे पहले गेवरा प्रबंधन के द्वारा आज 23 दिसंबर को त्रिपक्षिय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया जिसमे गेवरा विस्तार परियोजना मे नियोजित ठेका कंपनी, secl प्रबंधन और जनप्रतिनिधी ग्रामवासियो के मध्य वार्ता हुई।

वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया की ओवर बर्डन और कोयला उतखनन में लगभग 3000 से ज्यादा ड्राइवर हेल्पर कार्य कर रहे है जिसमे खदान प्रभावित ग्रामो से 5 प्रतिशत लोग भी कार्यरत नहीं हैं। अजय जायसवाल ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि शर्म की बात है की भू विस्थापित युवकों को रोजगार की लड़ाई लड़ना पड़ रहा है और बाहरी लोग आकर सीधे रोजगार प्राप्त कर रहे हैं जिस पर प्रबंधन को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है। प्रबंधन के द्वारा भू विस्थापितो के रोजगार हेतु so l&r के नेतृत्व में कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमे अब कोई भी कंपनी सीधी भर्ती नही करेगी। भू विस्थापितों का आवेदन पहले कमेटी के द्वारा लिया जाएगा जिसे सत्यापित कर कम्पनियो मे नियोजित किया जाएगा कोई भी कपनी सीधे भर्ती नही करेगी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि खदान प्रभावित उक्त ग्रामो से युवाओं को एक सप्ताह के भीतर 40 ड्राइवर और 15 हेल्पर को रोजगार देने पर सहमति बनी उसके पश्चात जनवरी, फ़रवरी, मार्च तक आगामी भर्ती मे 70 प्रतिशत स्थानीय भू विस्थापितों को रोजगार मिलेगा। अगर प्रबंधन वादाखिलाफ़ी करती है जो अब तक करते आ रही है तो गेवरा cgm कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This