Saturday, April 26, 2025

SECL कर्मियों ने की आयकर विभाग से करोड़ों की धोखाधड़ी

Must Read

रायपुर। आयकर विभाग ने एक बड़े कर धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और बैकुंठपुर डिवीजनों के करीब 10,000 कर्मचारी शामिल पाए गए हैं।

जांच में सामने आया है कि फर्जी कटौतियों और छूटों का उपयोग कर 95 करोड़ रुपये के गलत रिफंड दावे किए गए थे। यह घोटाला जनवरी 2024 में आयकर अधिनियम की धारा 133ए(1) के तहत किए गए सर्वेक्षण अभियान के दौरान उजागर हुआ।

आयकर विभाग की जांच में यह सामने आया है कि कुछ कर व्यवसायियों के एक संगठित नेटवर्क ने कर्मचारियों के लिए टैक्स फाइलिंग में फर्जी कटौती और छूटों का गलत इस्तेमाल किया। फर्जी टैक्स दावे कर कर्मचारियों को अधिक रिफंड दिलाया गया, जिससे कर व्यवसायी अपनी सेवाओं के बदले मोटा कमीशन वसूलते थे। एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने बताया,”इस रैकेट में कर्मचारियों की वास्तविक आय को छिपाना, व्यावसायिक खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना और टैक्स देयता को कृत्रिम रूप से कम करना शामिल था।”

- Advertisement -
Latest News

*श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल, हाईकोर्ट ने 60 दिनों में शिकायत पर निर्णय लेने सहायक पंजीयक, फर्म्स एवं...

कोरबा की प्रमुख धार्मिक व लोकप्रिय धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल इन दिनों आंतरिक विवादों और कानूनी जाँच के...

More Articles Like This