Sunday, August 3, 2025

क्रूरता की हदें पार: ड्राइवर का अपहरण कर की बेरहमी से मारपीट, फिर किया पेशाब

Must Read

जगदलपुर। जगदलपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ शहर को हिला दिया है बल्कि मानवता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक कबाड़ी संचालक के ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि उसे फार्म हाउस ले जाकर बुरी तरह पीटा गया, घंटों तक टॉर्चर किया गया, और हद तो तब हो गई जब उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया। पूरा मामला चौंकाने वाला है, लेकिन इसका वीडियो भी सामने आने से अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

ड्राइवर का आरोप – “गलत काम करने का दबाव, मना किया तो पैसे निकाल लिए”

पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद का कहना है कि वह भुवन कबाड़ी संस्था में ट्रक चलाने का काम करता था। उसने बताया, मुझे संचालक गलत काम मतलब तांबा-पीतल लोड करके गैरकानूनी ले जाने के लिए कहते थे। जब मैंने इनकार किया, तो मेरे अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिया गया। तब मैं अपने गांव चला गया।

“प्यार से वापस बुलाया, फिर कार में बैठाकर फार्म हाउस ले जाकर की गई पिटाई”

कुछ दिन बाद उसे फोन कर दोबारा काम पर लौटने का आग्रह किया गया। ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने मुझे प्यार से कहा कि सब भूल जाओ, वापस आ जाओ। जब मैं वापस आया और एक घर में रुका था, तभी दोबारा फोन कर बुलाया गया। नितिन साहू और पीयूष ठाकुर ने मुझे कार में बैठाया, सेंट्रल लॉक किया और कहा कि गाड़ी ले जाना है जिसमें तांबा-पीतल लोड है और ऊपर खड्डा रखा है। मैंने साफ मना कर दिया। बस यहीं से मेरा टॉर्चर शुरू हो गया।

ड्राइवर ने कहा मुझे फार्म हाउस ले जाया गया। वहां पहले से दो लोग मौजूद थे। फिर इन चारों ने मिलकर मुझे करीब 3 से साढ़े 3 घंटे तक मारा-पीटा। बेल्ट से मारा, घूंसे मारे, मुझे नंगा किया, और यहां तक कि मेरे ऊपर पेशाब कर दिया गया।

वीडियो कॉल पर टॉर्चर दिखाया, फिर मुझे हैदराबाद लेकर भागे

पीड़ित खुर्शीद ने बताया कि हमलावरों ने एक लड़के को वीडियो कॉल कर यह प्रताड़ना लाइव दिखाई। मेरे गांव के एक लड़के को वीडियो कॉल कर मारा जाना दिखाया गया। वह लड़का समझदारी दिखाते हुए उस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और बोधघाट थाना में जाकर शिकायत दर्ज की। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली, तो वे मुझे लेकर तेलंगाना भाग गए। हैदराबाद के पहले ही एक जगह गाड़ी रोककर फिर मारा और चाकू दिखाकर धमकाया कि अब तू जैसा हम बोलेंगे वैसा बोलेगा।

- Advertisement -
    Latest News

    देश की सबसे बड़ी डिजिटल अरेस्ट ठगी : लेडी डॉक्टर से ठगे 19.24 करोड़ रुपये,एक गिरफ्तार

    गुजरात के गांधीनगर में एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर के साथ भारत के सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट स्कैम में 19.24...

    More Articles Like This