लखनऊ। लखनऊ के ठाकुरगंज रिंग रोड स्थित तेजस इंटरप्राइजेज में कल रात चोर के द्वारा ताला तोड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जो एक ताला काट चुका था दूसरा काट रहा था लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया चोर अपना नाम सरवन बता रहा है जो लखनऊ का ही रहने वाला है। ऐसे ही लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे शहर में हो रही चोरियों से बचा जा सके और सजकता भी जरूरी है जे.बी न्यूज़ भी अपील करता है दुकानदारों से कि सभी अपने दुकानों में सी.सी टीवी कैमरा अवश्य लगवाएं जिससे ऐसी हो रही चोरी से बचा जा सके या चोर को पकड़ा जा सके जिससे चोरों में भी डर कायम हो सके सभी जह भी ऐसीघटना हो तो तो तुरंत पुलिस को सुचित करे सजग रहे सतर्क रहे।जे.बी न्यूज कोरबा