Friday, April 25, 2025

बलौदाबाजार केस : देखें वीडीओ रिहा होने पर क्या कहा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने… जेल के बाहर उमड़े समर्थक… 112 लोगों को भी सशर्त जमानत

Must Read

देवेंद्र यादव आगजनी और हिंसा मामले में पिछले 7 महीनों से जेल में बंद थे। साथ ही आपको दे की कोर्ट ने इस मामले में 112 आरोपियों को जमानत दे दी है। 25 हज़ार के बॉन्ड पर आरोपियों को जमानत देने का आदेश कोर्ट ने दिया है। मामले की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास के सिंगल बेंच में हुई।

वहीं मामले में रिहाई का आदेश बलौदाबाजार कोर्ट से पारित किया जिसके बाद रिहाई के आदेश की कॉपी को देंवेंद्र यादव के वकील ने सेंट्रल जेल में प्रस्तुत किया। जिसके बाद अब उन्हें रायपुर के सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है।
सेन्ट्रल जेल के बाहर विधायक देवेंद्र यादव के परिवार वाले भी मौजूद है। वहीं उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है,जो फूल माला मिठाई लेकर पहुंचे हैं। इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जेल के बाहर जबरदस्त बैरिगेटिंग की है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने जमानत कराई है। इस दौरान यादव को 25- 25 हजार के दो जमानत पर रिहा किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जमानत की प्रक्रिया बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय में पूरी की गई। न्यायाधीश ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत राशि निर्धारित की थी। जिसके बाद विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने ली। रिहाई आदेश की प्रति मिलने के बाद उनके वकील इसे रायपुर सेंट्रल जेल में प्रस्तुत किया। जिसके बाद ही देवेन्द्र यादव की रिहाई संभव हुआ।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This