Friday, April 25, 2025

राजधानी से जब आया संदेश, कलेक्टर ने दिया निर्देश और रेत चोरों पर कस गया प्रशासन का शिकंजा, मच गया हड़कंप

Must Read

कोरबा। जिले में अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम कसने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम कसने खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते 20 मशीनों और वाहनों को जप्त किया गया।

खनिज अधिनियम की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर, सीतामणी, पताड़ी, सरगबुंदिया, झींका सहित आसपास के क्षेत्रों में छापामार जांच की गई। जांच के दौरान अभिवहन पास में दर्ज मात्रा से अधिक रेत परिवहन, अवैध भंडारण और अवैध उत्खनन करते हुए कुल 20 वाहन/मशीनें पकड़ी गईं। इनमें 05 ट्रैक्टर, 06 टिप्पर, 04 हाईवा, 01 हाईवा (अवैध भंडारण में), 02 चैन माउंटेन मशीनें (अवैध उत्खनन में), 01 हाईवा और 01 ट्रेलर (गिट्टी के अवैध परिवहन में) शामिल हैं। सभी वाहन खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत जब्त किए गए हैं और आगे की कार्यवाही तक इन्हें खनिज जांच नाका उरगा में खड़ा किया गया है।

राजधानी में शिकायत

बताया जा रहा है कि कथित रूप से सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में चल रहे रेत तस्करी के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी अरुण साव से शिकायत की गई थी।राजधानी से शिकायत पर कार्रवाई के लिए कहे जाने के बाद कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर सहायक खनिज अधिकारी उत्तम खूंटे ने अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए खुद कमान संभाली और हाइवा, ट्रिपर, ट्रैक्टर, चैन माउंटेन मशीन आदि को पकड़कर उरगा बेरियर में खड़ा कराया है। गाड़ी जब्त होने की खबर के बाद रेत तस्करों ने उरगा बेरियर जाकर कार्रवाई रोकने के लिए हंगामा मचाना भी शुरू कर दिया, लेकिन उनकी एक नहीं चली।

ट्रैक्टर की रॉयल्टी से कर रहे थे परिवहन

जानकारी के अनुसार पकड़े गए हाइवा औऱ ट्रिपर में ट्रैक्टर की रॉयल्टी से रेत परिवहन किया जा रहा था, जिसकी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर आज सुबह -सुबह कार्रवाई की गई है। माइनिंग टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के रेत तस्करो में खलबली मच गई है।

लैंको में चला रेत सप्लाई का खेल

जानकारी के अनुसार सत्ता के संरक्षण में चल रहे रेत तस्करी का खेल लैंको की वजह से फल फूल रहा है। लैंको पॉवर के अधिग्रहण के बाद अडानी ग्रुप ने बंद पड़े कामो को रफ्तार देना शुरू किया है, जिसका फायदा रेत तस्कर दोनों हाथों से उठा रहे है। सूत्र बताते है कि रेत तस्कर मड़वारानी के पास झिंका से भी नदी का सीना चीरकर रेत खनन कर लैंको में खपा रहे है। सूत्रों के अनुसार लैंको में जांच करने पर बड़ी मात्रा में बिना रॉयल्टी का संग्रहित रेत मिल सकता है।

बालको में हो चुका है खेल

इससे पहले पिछले 5 वर्षों तक बालको में भी लाखों क्यूबिक मीटर रेत का अवैध उत्खनन और सप्लाई की गई थी। बताते हैं कि गेरवा घाट रेत खदान नगर निगम कोरबा को आबंटित किया गया था। इस खदान की रॉयल्टी पर्ची थोक के भाव रेत तस्करों को बेच दी गई, जिसके कारण रेत तस्करी पर तो पर्दा पड़ ही गया, साथ ही आम जनता को मिलने वाला रेत भी उस तक नहीं पहुंचा।

मेडिकल कालेज का निर्माण भी अवैध रेत से

सूत्रों से मिली जानकारी के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज मैं भी पिछले दो वर्षों से जिले के रेत तस्कर लगातार चोरी का रेत खपाते आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण किए जाने पर और अब तक हुए निर्माण कार्य का माप किये जाने पर इस बात की पुष्टि हो सकती है।

चोरी के रेत से अवैध निर्माण

जानकार सूत्रों का दावा है कि कोरबा शहर के करीब सभी निजी निर्माण कार्य चोरी के रेत से ही हो रहे हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा हुई। इसके अलावा नगर निगम के अधिकांश निर्माण कार्य भी इसी तरह से चोरी के रेत सड़े हो रहे हैं। हालांकि सरकारी कार्यों के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से रॉयल्टी की पर्ची का जुगाड कर क्लियरेंस लिया जाता है।

मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस पर होगा सख्ती से अमल

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान रेत माफिया द्वारा खनिज विभाग के अधिकारी से बदसलूकी भी की गई। प्रशासन ने संकेत दिया है कि अवैध खनन और रेत माफियाओं पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप जिले में जहां कहीं भी जरूरत होगी, सख्ती बरती जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This