Friday, April 25, 2025

शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Must Read

कोरबा। दिनांक 14.04.2025 को थाना दर्री अंतर्गत अयोध्यापुरी क्षेत्र में निवासरत एक महिला द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि उसका पति, शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा आरोपी अनिल कुर्रे पिता राजू सिंह कुर्रे, उम्र 31 वर्ष, निवासी अयोध्यापुरी, थाना दर्री, जिला कोरबा को मौके पर पाया गया।

पुलिस उपस्थिति में भी आरोपी अत्यधिक उत्तेजित होकर पत्नी से दुर्व्यवहार करता रहा एवं थाना परिसर में हंगामा करते हुए शांति भंग की स्थिति उत्पन्न कर रहा था। मौके की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पुलिस द्वारा तत्काल हिरासत में लिया गया।

प्रथम दृष्टया आरोपी का कृत्य शांति भंग करने योग्य प्रतीत होने पर उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के अंतर्गत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। उपरांत धारा 126(बी) एवं 135(3) BNSS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानतदार के अभाव में न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल कटघोरा भेजा गया है।

- Advertisement -
Latest News

आग लगने पर क्या करें, न्यू ऐरा के छात्रों ने जाना

कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में...

More Articles Like This