Friday, April 25, 2025

सर्वमंगला मंदिर नदी के पास भोजली घाट में पचरी निर्माण का हुआ भूमिपूजन

Must Read

कोरबा 25 दिसम्बर। श्रम सेवा भू-विस्थापित कामगार संगठन कुसमुंडा के सौजन्य से अहिरन नदी हसदेव नदी संगम तट पर सर्वमंगला मंदिर नदी के पास भोजली घाट मे पचरी निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।

पचरी नहीं होने से गणेश विसजर्न दुर्गा विसजर्न,विश्वकर्मा विसजर्न, भोजली ज्वारा विसजर्न, गंगा आरती, अखण्ड नवधा रामायण, श्रीमद्भागवत कथा एव अन्य धार्मिक कार्यक्रम में यही से जल भरा जाता है। प्रत्येक वर्ष सावन माह में हजारों की संख्या में शिव भक्त जल भरकर कनकेशर धाम कनकी जाते है। कार्तिक माह में गंगा स्नान करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं किन्तु पचरी नहीं होने से श्रद्धालुओं को अनेकों प्रकार की समस्या हो रहा था तथा शासन प्रसाशन से पचरी निमार्ण के लिए बार बार आवेदन निवेदन कर रहे थे थक हार कर श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने पचरी निमार्ण के लिए स्वयं आपस में चंदा एकत्र कर । श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने आज पचरी निमार्ण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रीनाअजय जायसवाल जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा एवं गाँव के वरिष्ठ नागरिक फिरू पटेल , रामाधार पटेल कलेशी पटेल जगसिह बलराम, द्वारा किया गया।साथ मे आस पास ग्राम के जनप्रतिनिधि, सहित राजेंद्र पटेल अध्यक्ष श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन, से देशू पटेल , अशोक पटेल, विजयदास विष्णु पटेल, लक्ष्मण पटेल ,सुरेंद्र कंवर सेवाराम, बुधेश्वर पटेल ,संतोष पटेल,करन,तरूण, त्रिलेशवर, संजय,कैलाश, आनंद, पुष्पेन्द्र, संतोष यादव, गोविन्द, मयंक,जनेश्वर, बोध राम, आस पास के ग्राम वासी युवा साथी काफी संख्या मे उपस्थित रहे

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This