Friday, April 25, 2025

ससुराल की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Must Read

कोरबा । मानिकपुर थाना क्षेत्र के दादर गांव में एक विवाहित महिला पूनम यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शादी के चार साल बाद भी बच्चा न होने के कारण ससुराल वाले उसे ताने मारते थे और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। तंग आकर पूनम ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, पूनम की शादी 2021 में दादर निवासी लहा यादव से हुई थी। शादी के एक साल बाद जब बच्चा नहीं हुआ, तो ससुराल वालों ने उसे ताने देने शुरू कर दिए। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले पूनम को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ मारपीट भी करते थे। रविवार रात सभी खाना खाकर सोने चले गए। पूनम भी अपने कमरे में गई, लेकिन सोमवार सुबह देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने खिड़की से देखा तो वह म्यार में फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। ससुराल वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This