Friday, April 25, 2025

हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला मौदहापारा का युवक गिरफ्तार

Must Read

रायपुर। रायपुर के मौदहापारा निवासी इमरान खान (41) को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था और कुंभ मेले को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिछले कई महीनों से फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों और त्योहारों के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।

कोंडागांव के रहने वाले करण जो कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी है उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान के फोन से दो फेसबुक ID मिली है, जिनके माध्यम से वह पोस्ट करता था।SP वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से शनिवार रात आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर कोंडागांव लाया है। इसके बाद से क्षेत्र में शांति का माहौल है।

थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसमें और भी तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है और ऐसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

आग लगने पर क्या करें, न्यू ऐरा के छात्रों ने जाना

कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में...

More Articles Like This