Friday, April 25, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन शिक्षण संस्थान और गोरखाली समाज ने किया महिलाओं का सम्मान

Must Read

कोरबा।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान घंटाघर और प्रांतीय गोरखाली समाज द्वारा दशहरा मैदान, एमपी नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका निगम कोरबा की पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

महिला सम्मान समारोह का आयोजन

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करना और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना था। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

✔ महिला सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श
✔ प्रेरणादायक महिलाओं की सम्मानित करने की पहल
✔ संस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रेरक उद्बोधन

मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव ने इस अवसर पर कहा—
“महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, वे परिवार, समाज और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस तरह के सम्मान समारोह से महिलाओं को और अधिक सशक्त होने की प्रेरणा मिलती है।”

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर विचार साझा किए। जन शिक्षण संस्थान और प्रांतीय गोरखाली समाज के इस प्रयास की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।

इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। महिला दिवस पर इस सम्मान समारोह ने महिलाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी

- Advertisement -
Latest News

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ गीतांजलि बिल्डिंग के सामने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। देखिए वीडियो

कोरबा। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ गीतांजलि बिल्डिंग के सामने श्रद्धांजलि सभा...

More Articles Like This