Saturday, April 26, 2025

फ़ूड पॉइज़निंग से बीमार बच्चों के उपचार का पल पल जानकारी लेती रही माननीय सांसद ज्योत्सना महंत, देखे विडिओ

Must Read

सांसद प्रतिनिधि चौरसिया ने अस्पताल पहुँचकर कर मरीजो का जाना हाल परिजनों से पूछा कुशलक्षेम

कोरबा लोकसभा के रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत भैसमा के आश्रित ग्राम पहरीपारा के ग्रामीण स्व बिसाहूदास महंत चिकित्सालय में उपचार करा रहे फ़ूड पॉइज़निंग से बीमार हुए 38 बच्चों और 5 पुरुष 5 महिला की स्वास्थ्य की जानकारी माननीय सांसद ज्योत्सना महंत पल पल लेती रही।


सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने मरीजो से मिलकर

उनके परिजनों से कुशलक्षेम जाना। बीमार हुए 38 बच्चों में से 31 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है शेष बच्चों का उपचार जारी है। वही 5 महिला व 5 पुरुष मरीज का भी उपचार चल रहा है जिन्हें जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा ।
मेडिकल कालेज के डीन डॉ सहारे, चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर, उप अधीक्षक डॉ जाटवर के निर्देशन में चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने इन सभी का आभार जताया है।

- Advertisement -
    Latest News

    कबाड़ व्यवसायी ने सड़क पर कब्जा कर लगाई दुकान-सील कर काटा चालान, सामान जब्त……

    कोरबा।  कोरबा जिले में प्रशासन ने अवैध कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। ग्राम झगरहा इलाके कबाड़ी...

    More Articles Like This