कोरबा, 5 फरवरी 2025। जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में इमारती लकड़ी की तस्करी के एक और मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा है, जो अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहा था। लेकिन यह मामला और भी दिलचस्प हो गया जब पुलिस ने देखा कि तस्करी करने वाला ट्रैक्टर नगर निगम कोरबा का लेबल लगा हुआ था। इससे यह सवाल उठता है कि कहीं निगम के नाम का दुरुपयोग करके तस्करी का नया तरीका तो नहीं अपनाया जा रहा है।
पुलिस को मिली जानकारी, ट्रैक्टर हुआ पकड़ा
मानिकपुर पुलिस को कुछ दिनों से इमारती लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी। लगातार इस अवैध कार्य की सूचना मिलने पर पुलिस ने इस पर कड़ी नजर रखना शुरू किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में इमारती लकड़ी तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ लिया और उसे थाना लाकर लकड़ी के बारे में जांच शुरू कर दी।