Thursday, April 24, 2025

चौंकाने वाला मामला: कानून की रक्षा करने वाला एक पुलिस आरक्षक ही निकला चोर

Must Read

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ कानून की रक्षा करने वाला एक पुलिस आरक्षक खुद ही चोरी करता नजर आया। यह घटना गांधी चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र की है। जहां एक आरक्षक द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी आरक्षक की पहचान दुर्गेश दीक्षित के रूप में हुई है। वह ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा और वहां मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर से कहा कि वह अपना मोबाइल चार्ज पर लगाना चाहता है। इसी दौरान उसने चुपके से ऑपरेटर का मोबाइल अपने पास रख लिया और वहां से चला गया।

यह पूरी घटना बड़ी चालाकी से अंजाम दी गई। लेकिन उसकी यह हरकत कैमरे की नजरों से नहीं बच सकी। घटना के बाद ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सीसीटीवी में आरक्षक की स्पष्ट पहचान होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

उल्टा, शिकायतकर्ता को गुमराह किया जा रहा है और एफआईआर अज्ञात के नाम पर दर्ज कर ली गई है। पीड़ित युवक अपने मोबाइल फोन को लेकर बेहद परेशान है और न्याय की उम्मीद में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। वहीं इस मामले ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब वर्दीधारी ही इस तरह की हरकतें करेंगे, तो आम जनता किस पर भरोसा करे। इधर पुलिस इस पूरे मामले में टाल मटोल करती हुई नजर आ रही है।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This