Friday, April 25, 2025

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: मतदान के बीच महाभारत! प्रत्याशी ने फोड़ा प्रत्याशी का सिर…

Must Read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 6:45 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

इसी बीच सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर में दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई। बूथ क्रमांक 7 पर एक प्रत्याशी ने अपने विरोधी प्रत्याशी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

बता दें कि पहले चरण में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है। सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉकों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक मतदान संपन्न होगा, जबकि अन्य स्थानों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।

मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, संवेदनशील इलाकों या विवाद की स्थिति में मतगणना अगले दिन संबंधित ब्लॉक में कराई जाएगी

- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्री श्याम मंदिर में  तीन दिवसीय श्याम कथा का हुआ...

कोरबा। *🙏जय श्री श्याम🙏*श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से 🎉श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत...

More Articles Like This