Friday, April 25, 2025

छत्तीसगढ़: भाजपा के महापौर प्रत्याशी को वोट नहीं देने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के माहौल के बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में बुधवार शाम चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और जूटमिल थाना क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम जूटमिल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद माहौल इतना गर्मा गया कि थाने के सामने सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. आचार संहिता के दौरान मारपीट के बाद इस हंगामे की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर थाना प्रभारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे.

मारपीट के संबंध में बताया जा रहा है कि जूटमिल क्षेत्र में कोतरा रोड क्षेत्र से कुछ युवकों का दल जूटमिल क्षेत्र में पहुंचा था और उनके द्वारा भाजपा के महापौर प्रत्याशी को वोट नहीं देने की बात कही जा रही थी. इतना ही नहीं, उनकी बात नहीं मानने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही थी. इसी दौरान मारपीट की यह घटना घटित हो गई. जिसके बाद से दोनों ही पक्ष जूटमिल थाने में पहुंचकर हंगामा कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक अंततः दोनों पक्षों में समझौता हो जाने की बात कही जा रही है.

- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्री श्याम मंदिर में  तीन दिवसीय श्याम कथा का हुआ...

कोरबा। *🙏जय श्री श्याम🙏*श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से 🎉श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत...

More Articles Like This