Thursday, April 24, 2025

ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति का पहला बड़ा फैसला, मंगलवार को Quad देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई कन्फर्म

Must Read

वॉशिंगटन,18 जनवरी 2025 – ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति का पहला बड़ा फैसला बहुत बड़े संकेत देता है. अब ये जानकारी सामने आ रही है की ट्रंप प्रशासन मंगलवार को Quad देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा।

चार संबंधित सूत्रों के अनुसार, यह बैठक इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए क्षेत्रीय साझेदारी को मजबूत करने की प्राथमिकता पर जोर देती है। बैठक का उद्देश्य इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना है कि “इंडो-पैसिफिक में अमेरिकी प्रतिबद्धता नई प्रशासन के तहत भी नहीं बदलेगी।”

सूत्रों का कहना है कि यह बैठक सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर नए समझौतों का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, जिससे “अमेरिका फर्स्ट” नीति के कारण पारंपरिक साझेदारियों को लेकर उठे सवालों का समाधान हो सके। बैठक में भाग लेने वाले मंत्री: ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर जापान के विदेश मंत्री तकेशी इवाया पृष्ठभूमि और महत्व क्वाड, जो लगभग दो दशकों पुराना समूह है, मुख्य रूप से जलवायु, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग पर केंद्रित है।

हालांकि, हाल के वर्षों में, इसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते आर्थिक, कूटनीतिक और सैन्य प्रभाव का मुकाबला करने का एक उपकरण माना जाने लगा है। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल में क्वाड गठबंधन को बढ़ावा दिया और इसे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण माना। इसके विपरीत, ट्रंप प्रशासन की “अमेरिका फर्स्ट” नीति सहयोगियों के साथ रिश्तों पर नए सवाल खड़े करती रही है।

सूत्रों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन के संभावित विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, यदि सोमवार को उनकी पुष्टि हो जाती है। रुबियो और नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज दोनों चीन को लेकर सख्त रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बाइडन प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने बीजिंग का प्रभाव रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।

चीन ने क्वाड को “अमेरिका द्वारा चीन को रोकने और अपनी प्रभुत्व को बनाए रखने का उपकरण” कहा है। हाल के महीनों में क्वाड देशों ने बीजिंग के साथ अपने तनाव को कम करने की कोशिशें की हैं। जापानी नेताओं का हालिया चीन दौरा, भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने की पहल, और ऑस्ट्रेलिया के साथ चीन के व्यापार संबंधों में सुधार को इस दिशा में कदम माना जा रहा है।

ट्रंप प्रशासन के तहत क्वाड की यह प्रारंभिक बैठक यह तय करेगी कि क्या अमेरिका और इसके सहयोगी देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत कर सकेंगे या यह “अमेरिका फर्स्ट” नीति के कारण कमजोर हो जाएगी। इस बैठक के नतीजों पर क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति की दिशा काफी हद तक निर्भर करेगी।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This