यूपी में अलीगढ़ से भागे सास-दामाद को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. दोनों का कहना है कि वो अब साथ में ही रहेंगे. जैसे ही दोनों थाने बाहर निकले, मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछने लगे. राहुल ने तो कुछ सवालों के जवाब दे दिए, लेकिन सास अपना देवी ने मीडियाकर्मियों से इस दौरान बदसलूकी की. उन्हें हड़काया. यहां तक कि मोबाइल तोड़ देने की भी धमकी दी.
मीडियाकर्मियों ने सास अपना देवी से सवाल किया- अब आप राहुल से शादी करेंगी क्या? सास ने कहा- मुझसे सवाल मत करो. नहीं तो आपका मोबाइल तोड़ दूंगी. मुझे कुछ नहीं कहना. मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझसे कुछ मत पूछा. फिर ड्राइवर से कहा- तुन गाड़ी चलाओ ना. इसके बाद वो वहां से निकल गई.
गुरुवार को मडराक थाने में परिवार ने खूब समझाया, लेकिन वो साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. दोनों को परामर्श केंद्र भी भेजा गया. वहां भी दोनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं माने. फिर शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस दौरान सास अपने देवी के दो बेटों में छोटा 7 वर्षीय बेटा मां से लिपटकर रोने लगा. फिर भी मां नहीं पिघली. वह अपनी जिद पर अडिग रही. घर वालों से भी कह दिया कि अब उन लोगों से उसका कोई नाता नहीं है.
‘कर ली है हमने कोर्ट मैरिज’
थाने से बाहर निकले राहुल से पूछा गया कि आप अब इन्हें यानि अपना देवी को साथ कैसे रखेंगे? कोर्ट मैरिज की है या फिर कोर्ट से अनुमति ली है? राहुल कोई सटीक जवाब नहीं दे पाया. उसने पहले कहा कि दोनों ने पहले ही शादी कर ली है. जब पूछा गया कि कैसे शादी की है. राहुल बोला- कोर्ट मैरिज की है. सवाल किया गया कि कोर्ट ने बिना तलाक कैसे शादी की परमिशन दी? राहुल ने कहा- मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता.
कहां छिपाए हैं गहने और कैश?
वहीं, दूसरी तरफ अपना देवी के पति का कहना है कि उसे जहां जाना है जाए, बस मेरे घर से जो साढ़े पांच लाख के गहने और तीन लाख कैश ले गई है, वो वापस कर दे. राहुल और उसे जो मैंने मोबाइल फोन दिए हैं, वो भी लौटाएं. अपना देवी ने पहले ही इनकार कर दिया था कि उसने घर से सिर्फ 200 रुपये लिए थे. इस पर जितेंद्र ने दावा किया कि अपना देवी झूठ कह रही है. राहुल की बुआ के हरदोई स्थित घर पर सारा सामान उन्होंने छिपाया है.