Friday, April 25, 2025

नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा का स्थापना दिवस, सम्मान समारोह का आयोजन….देखिए विडिओ

Must Read

कोरबा: ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का 9वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह  का भव्य आयोजनकिया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री असरानी, रज्जाक अली (जिला पंचायत सदस्य,), दीदी बी.के.रचना (राजयोग शिक्षिका, ब्रम्हकुमारी), पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित), एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी (प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (निर्वाचित) एवं लायन पवन मलिक (द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित) शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल द्वारा की गई।श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के आगामी सत्र के नेतृत्वकर्ताओं व जिले के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं के साथ साथ विद्यालय के स्टॉफ का भी सम्मान किया गया। साथ ही नव प्रवेशी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें एवं यूनिफार्म वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

गोवर्धन असरानी में बांधा समां 

जाने माने हास्य फिल्मी कलकार असरानी ने इस अवसर पर कहा कि सिनेमा के संबंध में मैं हमेशा कुछ न कुछ बोलता रहता हूं वह सबके साषषमने रहता है। इसलिए इस संबंध मे कुछ कहना नही चाहता। मैं यहां पर शिक्षा के क्षेत्र मे हो रहे काम को देखने आया हूँ। आदिवासी क्षेत्र मे वास्तव मे बच्चों को अच्छी शिक्षा तालीम देना पुण्य का काम है। दुनिया में लोग बिना स्वार्थ के कोइ काम नहीं करते। कुछ न कुछ फायदा होने पर ही काम करते हैं। मैं काफ़ी लंबे समय से फिल्मी दुनिया में काम कर रहा हूं। इस वजह से मैं देख रहा हूं और जान भी रहा हूं। उन्होंने कई फिल्मी डायलॉग भी सुनाए।

- Advertisement -
Latest News

आग लगने पर क्या करें, न्यू ऐरा के छात्रों ने जाना

कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में...

More Articles Like This