Friday, April 25, 2025

रेस्ट हॉउस के पास भवन में मिली लाश , पुलिस जाँच में जुटी

Must Read

घरघोड़ा।घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड 7 स्थित पीडब्लूड़ी गेस्ट हॉउस के पास निर्मित भवन में रहने वाले ब्यक्ति की लाश मिली है , जानकारी अनुसार मृतक का नाम विजय चौहान उम्र 40 दुखु चौहान पीडब्लूडी के पास निर्मित दुकानों में निचे तल की 1 खुली दुकान रहता था जो कचरा बेचकर अपना जीवन यापन करता था। परिजनों ने सुबह से विजय के नहीं दिखने पर उसके स्थान पर जाकर देखा तो मृतक खटिया में पढ़ा हुआ था और उसके मुँह से झाग निकल रहा था और पैर खटिया में लटका हुआ था। परिजनों ने आसपास के लोगों को बुलाया और घरघोड़ा पुलिस को सुचना दी गई. सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

प्रथम दृस्टिया मौत का कारण किसी जहिरेले साँप के कटाने का आशंका जताई जा रही है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्री श्याम मंदिर में  तीन दिवसीय श्याम कथा का हुआ...

कोरबा। *🙏जय श्री श्याम🙏*श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से 🎉श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत...

More Articles Like This