कोरबा के राताखार में श्री साई सेवा समिति द्वारा श्री साई बाबा का पूजन किया गया एवं साई जी की पालकी यात्रा निकाली गई। जहां पर है 6/2/ 2025 को भोग भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें श्री साई सेवा समिति के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करे। फल की यात्रा मिशन रोड राणी सती मंदिर से होते हुए अभिनंदन कांपलेक्स मैं नगर भ्रमण करते हुए आई।

