Saturday, April 26, 2025

श्री सेन जी महाराज जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया श्रीवास नाई सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा देखे विडिओ

Must Read

कोरबा। श्री श्री 1008 श्री संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में सीतामढ़ी के श्री राम गुफा से भ्रमण करते पुराना बस स्टैंड टीपी नगर बुधवारी आईटीआई से निहारिका में सुभाष चौक तक भव्य बाइक रैली निकाली गई बुधवारी समिति अंजनीकुंज में जाकर रैली की समाप्ति हुई और पूजा पाठ किया गया रैली के दौरान जगह-जगह पर शरबत और प्रसाद का वितरण भी किया गया अंजनी कुंज पहुंचकर भगवान हनुमान जी की और संत सेन महाराज जी की पूजा अर्चना की गई एवं महारती की गई महा आरती के बाद सभी ने भोग प्रसाद जी ग्रहण किया कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथियों में रविशंकर श्रीवास मस्तूरी से आए थे और लोकनाथ श्रीवास करतला से आए थे पुराना बस स्टैंड में हुए कार्यक्रम को महिला मंडल के द्वारा किया गया जिसमें पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत किया गया और शरबत और प्रसाद का वितरण किया गया ।

मंच का संचालन श्रीवास समाज के महासचिव श्री शत्रुघ्न श्रीवास के द्वारा स्वागत समारोह किया गया शिव समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास उपाध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास सचिव शत्रुघ्न श्रीवास कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास रमेश कुमार श्रीवास संयुक्त सचिव सदस्य उदय श्रीवास रिकी राम श्रीवास इसी कड़ी में श्रीवास समाज का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ श्री संत सेन जयंती महोत्सव मे नरेंद्र देवांगन वार्ड पार्षद महोदय सभापति नूतन ठाकुर का अतिथि के रूप में स्वागत किया गया जिसमें महिला पदाधिकारी ने स्वागत सम्मान किया समाज के सभी लोगों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

- Advertisement -
    Latest News

    कबाड़ व्यवसायी ने सड़क पर कब्जा कर लगाई दुकान-सील कर काटा चालान, सामान जब्त……

    कोरबा।  कोरबा जिले में प्रशासन ने अवैध कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। ग्राम झगरहा इलाके कबाड़ी...

    More Articles Like This