Jb news कोरबा – हमारे कोरबा शहर में आज विदेशी नागरिक जो स्पेन से दिल्ली आया और एयरपोर्ट में उतरकर दिल्ली शहर में होटल में रहकर साइकिल खरीदा उसी साइकिल से भारत घूमने की योजना बनाई और साईकिल से ही कोरबा पहुचा जहा ट्रांसपोर्ट नगर में हमारी मुलाकात हुई विदेशी नागरिक ने बताया कि मैं कोरबा से बनारस जा रहा हूं उसकी भाषा भी नहीं समझ आ रही थी और वहीं पर जुलूस भी निकल रहा था जिसके कारण हम उसकी भी आवाज नहीं आ पाई और वह पूरे भारत साइकिल से भ्रमण करूंगा ऐसा उसने एक दूसरे नागरिक को बताया और उसके बाद वह बनारस के लिए निकल गया। मनीष जायसवाल jb news korba