बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार सुबह लाखेरी एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की। एसीबी ने एक रीडर को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रीडर ने एक न्यायिक मामले में रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन के बाद छापेमारी की और जैसे ही रीडर ने रिश्वत ली, उसे ट्रैप कर लिया गया।
ACB: इस कार्रवाई से एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया। बूंदी एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।