Saturday, August 2, 2025

बूंदी में ACB की कार्रवाई, SDM कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ाया रीडर, गिरफ्तार

Must Read

बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार सुबह लाखेरी एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की। एसीबी ने एक रीडर को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रीडर ने एक न्यायिक मामले में रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन के बाद छापेमारी की और जैसे ही रीडर ने रिश्वत ली, उसे ट्रैप कर लिया गया।

ACB: इस कार्रवाई से एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया। बूंदी एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

- Advertisement -
    Latest News

    गजब कर दिया! कोरबा जेल से 4 विचाराधीन कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं, जो पॉक्सो एक्ट के...

    More Articles Like This