Thursday, April 24, 2025

BREAKING NEWS:चूहे ने खाए 12 लाख रुपए ATM मशीन के अंदर ही मौत

Must Read

नई दिल्ली ,16अप्रैल 2025 असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम कई दिनों से खराब पड़ा था। आसपास के लोग इंतजार कर रहे थे कि एटीएम ठीक हो, तो वे पैसे निकालें। लेकिन जब एटीएम मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एटीएम में रखे सभी नोटों को चूहों ने कुतर दिया था।

जीबीएस ने 19 मई को मशीन में 20 लाख रुपये डाले थे। उनका कहना है कि 20 मई को एटीएम बंद हो गया और करीब एक महीने बाद मशीन की मरम्मत के लिए मैकेनिक आए। चूहों ने एटीएम में रखे 12 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 500 और 2000 रुपये के नोट नष्ट कर दिए थे। आपको बता दें कि असम (Assam News) में ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन नाम की कंपनी एटीएम के रख-रखाव और जमा करने का काम करती है। कंपनी ने 19 मई को 2 लाख रुपये जमा किए थे और उसके एक दिन बाद ही मशीन खराब हो गई। गनीमत रही कि करीब 17 लाख रुपये नष्ट होने से बच गए।

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था वीडियो

असम में एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नोट चूहों ने नष्ट किए थे। जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये कुतर दिए गए। 17 लाख रुपये बरामद कर लिए गए थे। स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में नोटों के टुकड़ों के बीच मरे हुए चूहे पड़े हुए देखे जा सकते हैं। इस घटना की जांच के लिए बैंक ने असम  के तिनसुकिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसकी जांच भी की थी।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This