वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ शिक्षामंडल में पर्यटन विभाग द्वारा 5 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे पर्यटन सुविधा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को शीघ्रता से काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
UP News: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने धर्म संघ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। इस अवसर पर धर्म संघ के महंत ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
UP News: निरीक्षण के समय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।