Friday, April 25, 2025

KORBA:जान देने टंकी पर चढ़ी युवती, युवकों के साहस ने बचाई जान

Must Read

कोरबा। घर में परिजनों से विवाद के बाद एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई। लगभग 3 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद युवती को सकुशल नीचे उतार लिया गया।
उक्त घटना नगर पंचायत पाली के नया बस स्टैंड टावर मोहल्ले की है जहां प्रातः 11:30 बजे एक युवती को पानी टंकी पर चढ़ते देखा गया। इसकी खबर कुछ देर में ही फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। बताया गया कि उक्त युवती उसी मोहल्ले की रहने वाली है जो परिजनों से विवाद के बाद आत्महत्या की नीयत से पानी टंकी के सबसे टॉप पर चढ़ गई। किसी ने इसकी सूचना पाली पुलिस को दी। किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था कि कैसे उक्त युवती को सकुशल नीचे उतारा जाए, क्योंकि उसके पास जाने से उसके द्वारा किसी भी तरह का अनहोनी करने की संभावना थी। थाना प्रभारी विनोद सिंह ठाकुर सदल बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड से मदद मांगी, साथ ही उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस बीच युवती को नीचे उतारने के लिए प्रयास किया जाता रहा और उसका ध्यान भटकाया जाता रहा।

लगभग 1 घंटे बाद कुछ सेवाभावी साहसी युवकों ने धीरे-धीरे पानी टंकी के टॉप फ्लोर पर पहुंच बनाई और एक ने ऊपर चढ़कर पीछे से युवती को पकड़ लिया तब बाकी अन्य युवको ने भी युवती को सम्भाल लिया। लगभग एक डेढ़ घंटे तक टंकी के ऊपर में ही युवती को समझाया गया तब कहीं जाकर वह नीचे आने के लिए तैयार हुई, लेकिन फिर भी रिस्क था और बड़ी मुश्किल से उसका रेस्क्यू करते हुए सकुशल नीचे उतारा गया तब कहीं जाकर परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों ने राहत की सांस ली। युवती को फौरी चिकित्सा दी गई। मौके पर तैनात 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य है। साहसी युवकों को लोगों की सराहना मिल रही है।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This