Thursday, April 24, 2025

Korba Breaking : विधायक के फर्जी लेटरपैड से DMF से मांगी 20 लाख, कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के हस्ताक्षर मिलान में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

Must Read

कोरबा जिले में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के लेटरपैड का दुरुपयोग कर किसी ने डीएमएफ से 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करा ली।

मामले का खुलासा तब हुआ जब संबंधित विभाग ने हस्ताक्षर सत्यापन के लिए पत्र भेजा। विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे ने बताया कि न तो विधायक और न ही उनके कार्यालय से कोई आवेदन या स्वीकृति के लिए पत्र जारी किया गया था।

जांच में पता चला कि चांपा रोड, कनकी और सदुकला रोड के लिए फर्जी तरीके से आवेदन किया गया था।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार करतला रामपुर विधायक के नाम से फर्जी लेटरपैड का इस्तेमाल कर कलेक्टर कार्यालय में काम की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डीएमएफ के दुरुपयोग के कई मामले सामने आ चुके हैं। खनिज न्यास मद के दुरुपयोग का मामला पहले से ही जांच एजेंसियों के पास लंबित है। कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This