Thursday, April 24, 2025

NTPC के नहर में मिली मजदूर की लाश, क्रेन की मदद से बाहर निकाला शव; आर्थिक तंगी से था परेशान

Must Read

कोरबा, 24 अप्रैल  कोरबा एनटीपीसी पावर प्लांट के पास स्थित नहर साइफन में एक मजदूर का शव मिला है। केंदाईखार गांव का रहने वाला शिवकुमार (40) बुधवार की सुबह रोजाना की तरह काम पर निकला था। लेकिन घर नहीं लौटा। छानबीन के बाद नहर में उसकी लाश देखी गई।

मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। तेज पानी के बहाव के कारण शव को निकालने में काफी मुश्किल हुई। प्रबंधन ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला। शिवकुमार एनटीपीसी में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत था। वह पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी वह कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था और घर से भाग चुका था।

तलाश कर रहे थे परिजन

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय तक शिवकुमार भार्या के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम एनटीपीसी नहर के साइफन पर उसका शव दिखाई दिया।

जांच में जुटी पुलिस

दर्री थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मौत घटना थी या कोई अन्य कारण है। जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This