Saturday, August 2, 2025

ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजहः तीन बाइक सवार घायल, एक गंभीर

Must Read

कोरबा 2 अगस्त। कोरबा जिले के प्रेम नगर चौक में शुक्रवार को ओवरटेक करने की कोशिश तीन युवकों पर भारी पड़ गई। दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना दर्री थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें एक ही दिशा में तेज रफ्तार से जा रही थीं। ओवरटेक करने के प्रयास में वे आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर करीब 15 फीट दूर जा गिरे। दुर्घटना में एक युवक सिर के बल सड़क पर घसीटता चला गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिया गया है, जो दुर्घटना के कारणों को स्पष्ट करने में मदद करेगा।

- Advertisement -
    Latest News

    गजब कर दिया! कोरबा जेल से 4 विचाराधीन कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं, जो पॉक्सो एक्ट के...

    More Articles Like This