रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे नीलेश कश्यप 19 वर्ष की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है,जबकि एक अन्य सवार घायल है। नीलेश कश्यप पूर्व भाजपा सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे।
जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। केदार कश्यप का भतीजा बुलेट पर सवार था कि इसी दौरान उसकी बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर से लगी संघातिक चोट में नीलश ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य सवार को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है। शव को बरामद कर सत्य साई अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। आज पोस्टमार्टम बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। इस हादसे ने कश्यप परिवार को शोकमग्न कर दिया है वहीं मंत्रीगणों, विधायकों सहित परिचितों व शुभचिंतकों में भी शोक की लहर है।
Must Read
- Advertisement -