Saturday, August 2, 2025

योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

Must Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जब उन्होंने राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत का 72 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिनका कुल कार्यकाल आठ वर्ष और 127 दिन का रहा था.

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और तब से लगातार इस पद पर काबिज हैं. उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने निवेश, बुनियादी ढांचे और कानून-व्यवस्था के मामले में नए कीर्तिमान रचे हैं. योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है और अब उत्तर प्रदेश राजस्व अधिशेष वाला राज्य बन चुका है.

योगी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां:

  • बुनियादी ढांचे में बदलाव: उत्तर प्रदेश अब सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है.
  • कृषि विकास: कृषि विकास दर 5% से बढ़कर 13.5% हो गई है.
  • मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि: 2017 से पहले राज्य में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब यह संख्या 80 हो गई है.
  • गन्ना किसानों को लाभ: 2017 से अब तक ₹2.8 लाख करोड़ गन्ना किसानों को भुगतान किया गया है.

योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक यात्रा
योगी आदित्यनाथ ने 1998 में 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था और देश के सबसे युवा सांसदों में शामिल थे. वह गोरखपुर से लगातार पांच बार लोकसभा पहुंचे और 2014 में गोरखनाथ मठ के महंत बने.

योगी आदित्यनाथ का यह ऐतिहासिक कार्यकाल उनकी प्रतिबद्धता, प्रशासनिक क्षमता और जनता से मिले अपार विश्वास की मिसाल है. वह उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है ।

- Advertisement -
    Latest News

    गजब कर दिया! कोरबा जेल से 4 विचाराधीन कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं, जो पॉक्सो एक्ट के...

    More Articles Like This