कोरबा, 21 अप्रैल 2025। हमसफर कल्याण फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 101 जोड़ों का भव्य निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 30 अप्रैल 2025, बुधवार को इंदिरा स्टेडियम परिसर, ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा में संपन्न होगा।
संस्था ने समस्त नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने की अपील की है।
हमसफर कल्याण फाउंडेशन के अनुसार, यह आयोजन समाज में सहयोग, समरसता और सेवा के भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।