Friday, April 25, 2025

छत्तीसगढ़:- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक के भीतर मिली लाश…

Must Read

बीजापुर/ बस्तर के मशहूर युट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी । इसका खुलासा आज हुआ है। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी एक जनवरी से लापता था। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर कोई लगातार खोजबीन की जा रही थी।

आज पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम् सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक के खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी ह्त्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है। फ़िलहाल उसकी लाश को बाहर निकाला जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण के जवाब में भारत ने INS सूरत से MRSAM मिसाइल का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहराता...

More Articles Like This