Thursday, April 24, 2025

पति की लाश पर सांप फेंकने वाली रविता ने बताया, ‘नंगा करके पीटता था, मैंने हाथ पकड़ा और मुंह….’ फिर।

Must Read

मेरठ : लगातार महिलाओं द्वारा अपने पतियों की हत्या करने के खौफनाक मामले सामने आ रहे है, ऐसे ही पति की लाश को सांप से डसवाने वाली रविता ने पति अमित को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी संग एक खौफनाक साजिश रची थी और वारदात को बड़ी चालाकी से अंजाम दे दिया था। मगर कहते हैं न कि कातिल कितनी भी चालाकी कर ले, एक न एक दिन उसकी पोल खुल ही जाती है। ऐसे ही मृतक अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे केस को पलटकर रख दिया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने जब रविता को पकड़ा तो उसने अपना जुर्म मानते हुए कहा कि उसने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर अपने पति अमित को मौत के घाट उतारा था।

पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर रविता ने कहा 

मेरा पति रोज मारता था बेल्टों से नंगा करके। परेशान करता था…फिर मैंने गला दबाकर मार दिया। मैंने मुंह और हाथ पकड़े और इन्होंने (अमरदीप) गला दबाया।” वहीं, ये पूछे जाने पर कि अमित की लाश पर जो सांप था वो कहां से आया? इस पर अनिता ने कहा कि इस बात की उसे कोई जानकारी नहीं है और सांप अमरदीप लाया था।” वहीँ महिला के इस बयान से पुलिस और लोगों को तसल्ली नहीं हुई है। वहीँ इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

वहीँ दूसरी तरफ अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत गला दबाने या मुंह-नाक को दबाकर दम घुटने से हुई है। हालांकि, असली कारण की पुष्टि करने के लिए शरीर के अंदर के हिस्से (आंतरिक अंग) सुरक्षित रखे गए हैं, जिनकी केमिकल और जहर संबंधी जांच की जायेगी। जिसके बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा।

अब जानिए पूरा मामला :

मेरठ में हालिया सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमित नामक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा जिससे उसकी मौत हो गई थी, इसके बाद जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया तब मामले में असली ट्विस्ट सामने आया। पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि युवक की पत्नी रविता ने पूरी योजना के साथ पति का कत्ल किया है और सांप काटने से मौत होने की साजिश रची थी। इतना ही नहीं रविता ने एक सांप को अमित की लाश पर फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार, अमित की पत्नी रविता के अमरदीप नामक युवक से अवैध संबंध हैं, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पति को लेकर उसके बयान की सच्चाई में संदेह जताया गया है। बहसूमा पुलिस ने अकबरपुर सादात के अमित कश्यप उर्फ मक्की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेम संबंध में बाधक बनने पर पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिल कर पति अमित की हत्या की थी।

पुलिस ने सपेरे को लिया हिरासत में :

पुलिस ने सांप बेचने वाले सपेरे को हिरासत में ले लिया है। अमरदीप ने अमित की हत्या को सांप से डसने की दर्शाने के लिए महमूदपुर सिखेड़ा निवासी निखिल से एक हजार रुपये में सांप खरीदकर इस घटना को बदलने की कोशिश की थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से हुई मौत की पुष्टि के बाद हत्या का खुलासा हो गया। गिरफ्तार किए गए अमरदीप ने निखिल से सांप खरीदने की बात मीडिया को बताई थी। अकबरपुर सादात निवासी अमित कश्यप उर्फ मिक्की का विवाह आठ साल पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद के सैदपुर गांव निवासी रविता से हुआ था। रविता दो बहन व एक भाई हैं। उसकी दूसरी सौतेली मां से भी दो भाई हैं।

मेरठ में अभी कुछ दिन पहले ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल किया था, दोनों आरोपी अभी जेल में बंद है, सौरभ मुस्कान का पति था। उसकी लाश के टुकड़े करके एक नीले ड्रम में भर दिए और उसको सीमेंट से सील कर दिया था। उस वारदात को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मेरठ में एक और इसी तरीके से एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर उसको सांप से काटने से हुई मौत को दिखाने के लिए पूरी योजना के तहत लाश के नीचे सांप को रख दिया। इन मामलों के सामने आने के बाद लोग हैरत में है, ऐसे मामले लगातार सुर्ख़ियों में आने से सभ्य समाज में तूफान खड़ा कर दिया है।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This