कोरबा ,दीपका,। नगर पालिका परिषद दीपका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वार्ड क्रमांक 12 प्रगति नगर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने घर-घर जाकर जनता से संवाद किया और उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

निर्दलीय कार्यकर्ताओं ने जनता को बताया विकास का एजेंडा
जनसंपर्क के दौरान नागरिकों को बताया कि निर्दलीय की नगर पालिका सरकार बनने से वार्ड 12 में तेजी से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि निर्दलीय ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेती है और उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।”