Friday, April 25, 2025

सिद्धार्थ यादव की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो चर्चा का विषय बन गया..

Must Read

जाने सिद्धार्थ यादव कौन है? जिनके रिसेप्शन में पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे और कुछ ऐसा कहा कि नवविवाहित जोड़े सहित तमाम मेहमान ठहाके लगाने लगे..

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिद्धार्थ यादव और गुलशीन के रिसेप्शन में आना चर्चा का विषय बन गया। पीएम मोदी ने न केवल युगल जोड़ी को आशीर्वाद दिया बल्कि कुछ ऐसा कहा की नवविवाहित जोड़े सहित वहां उपस्थित तमाम लोग ठहाके लगाने लगे। पहले यह जाने की सिद्धार्थ यादव कौन है? जिनके रिसेप्शन में पीएम मोदी एकाएक पहुंचे.

बता दे कि पीएम मोदी एक मार्च को दिल्ली में एक शादी के रिसेप्शन में अचानक वहां पहुंचे।मोदी की समारोह में उपस्थिति देख सब हैरान हो गए। यह रिसेप्शन किसी और का नहीं बल्कि भाजपा के प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव और उनकी पत्नी गुलशीन का था।

बता दे कि सिद्धार्थ यादव दिल्ली भाजपा की इकाई के प्रवक्ता और राजनीतिक गलियारों में नाम हैं। उनके पिता BSF के अधिकारी थे जो 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। सिद्धार्थ छात्र जीवन से ही राजनीति में जुड़े रहे वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं।
सिद्धार्थ यादव सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं और उनकी पत्नी गुलशीन भी पेशे से वकील है।

रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंच कर नवविवाहित जोड़े को बधाई दी बल्कि मजाकिया अंदाज में जो कहा उससे रिसेप्शन हॉल का माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा हो गया।
पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा “आप दोनों वकील हैं अब तो घर में रोज बहस होगी.”

उनकी इस बात को सुनकर सिद्धार्थ और गुलशीन जोर जोर से हंसने लगे और वहां मौजूद मेहमानों ने भी ठहाके लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी को अपने बेटे और बहू को आशीर्वाद देते देख सिद्धार्थ की मां सुधा यादव बेहद भावुक हो गईं।

पीएम मोदी का सिद्धार्थ यादव की शादी के रिसेप्शन में शामिल होना यह बताता है कि वह न केवल राजनीतिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं, बल्कि अपने करीबी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत पलों में भी सहभागी बनते हैं। उनका यह कदम सिद्धार्थ और गुलशीन के लिए तो यादगार बन ही गया, साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।

सिद्धार्थ यादव ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा

मेरे विवाह के निमित्त आशीर्वाद समारोह में देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय
@narendramodi
जी ने पधारकर मुझे और गुलशीन को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

जीवन की इस नई शुरुआत पर प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त होना हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री जी का कोटि-कोटि आभार।

- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्री श्याम मंदिर में  तीन दिवसीय श्याम कथा का हुआ...

कोरबा। *🙏जय श्री श्याम🙏*श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से 🎉श्री श्याम मित्र मंडल की स्थापना दिवस के रजत...

More Articles Like This